बताया जा रहा है कि रात 9:00 बजे करीब अचानक गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी का जल स्तर भारी बारिश के कारण काफी बढ़ गया। नदी का स्तर बढ़ने से श्रद्धालु डर गए और उनके बीच अफरा तफरी मच गई।
उत्तराखंड में अभी भी बारिश का कहर जारी है। केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने की सूचना भी सामने आ रही है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया गौरीकुंड में भी डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। इस सूचना के बाद मौके पर एसडीआरएफ को रवाना कर दिया गया है ।
केदारनाथ-यमुनोत्री चारधाम यात्रा रोकी
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद पर्वतीय इलाकों में कही आफत आ गई है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का कहना है कि केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल रूट पर भारी बारिश के बाद यात्रा को रोक दिया गया है। यात्रा को सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है और यह भी बताया जा रहा है कि सुरकंडा के पास बादल फटा है।
सीएम ने आपदा कंट्रोल रूम से ली अपडेट
उत्तराखंड में पिछले कई घंटे से हो रही थी बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसी बीच लगातार आपदा कंट्रोल रूम से भारी बारिश का अपडेट लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व में ही एनडीआरफ को अलर्ट कर दिया था।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों की जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मॉनीटरिंग कर रही हैं। वह भी जिलाधिकररियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं।