अल्मोड़ा में एक दिन में अब तक के रिकार्ड 35 कोरोना पाँजिटिव, कई स्वास्थ कर्मी व 6 पुलिस कर्मी भी आए पाँजीटिव

A record 35 Corona positives in Almora so far in the day,

corona

A record 35 Corona positives in Almora so far in the day, many health workers and 6 police personnel also came positive

अल्मोड़ा, 26 अगस्त 2020- अल्मोड़ा में आज अब तक के सबसे अधिक 35 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं|

corona positive

यह अल्मोड़ा की अब तक की सबसे अधिक संख्या है इसमें लमगड़ा थाने से सर्वाधिक 6 पुलिसकर्मी पाँजिटिव डिटेक्ट हुए| 8 अल्मोड़ा से है| आशा और लमगड़ा व सोमेश्वर की स्वास्थकर्मी भी पाँजीटिव आई वहीं 3 मजदूर भी कोरोना पाँजीटिव पाए गए|4 एएनएम कोरोना पाँजिटिव डिटेक्ट हुए हैं| सीएचसी धौलादेवी की कर्मचारी भी पाँजिटिव पाई गई हैं|

पुलिस लाइन में कार्यरत कर्मी भी पाँजीटिव पाया गया है| अल्मोड़ा में तीन हाई रिस्क काँटेक्ट वाले मरीज भी पाँजिटिव आए हैं| चौखुटिया में भी तीन मरीज कोरोना पाँजिटिव घोषित हुए हैं| कुल अब तक 462 मरीज पाँजिटिव आए जिनमें 376 स्वस्थ्य घोषित हुए हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 83 रह गई है|

इसे भी देखें

http://उत्तराखण्ड में आज रिकॉर्ड 530 नये कोरोना संक्रमित (corona) मिले, आंकड़ा पहुंचा 16549