उम्मीद की किरण—दिसंबर तक धौलादेवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लग जाएगी एक्स रे मशीन!

उम्मीद की किरण—दिसंबर तक धौलादेवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लग जाएगी एक्स रे मशीन!

pande gourav
pande gourav

उत्तरा न्यूज सहयोगी पनुवानौला— विकासखंड धौलादेवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिसंबर तक एक्स रे मशीन लग जाएगी। उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक युगल किशोर पंत ने इस बात का आश्वासन दिया है। दरअसल भारतीय जनता युव मोर्चा के प्रभारी गौरव पाण्डेय ने आज उनसे मिलकर इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जिसके जवाब में श्री पंत ने इस बात की पुष्टि की। उल्लेखनीय है कि इस चिकित्सालय में एक्स—रे मशीन ना होने की वजह से मरीजों का काफी परेशानी होती है और यहाँ से 60-70 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल में जाना पड़ता है।यदि यहां एक्स—रे मशीन लग जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।