चांद में मिली ऐसी जगह जहां पर रह सकतें हैं इंसान भी, यह देख साइंटिस्ट है हैरान

चांद को अब तक आपने सिर्फ धरती से देखा होगा फोटो में देखा होगा । लेकिन अब खुशी की बात यह है कि आप चांद…

A place found on the moon where humans can live, scientists are surprised to see this

चांद को अब तक आपने सिर्फ धरती से देखा होगा फोटो में देखा होगा । लेकिन अब खुशी की बात यह है कि आप चांद में रह भी सकते हैं। जी हां हो गए ना हैरान वैज्ञान‍िकों को पहली बार चांद की सतह पर कम से कम 100 मीटर गहराई वाली एक गुफा मिली है।

माना जा रहा है क‍ि यह इंसानों के रहने के ल‍िए आदर्श जगह है। यानी कोई भी इंसान यहां पर आसानी से रह सकता है। यह भूमिगत गुफा चांद की सतह पर मौजूद सैकड़ों गुफाओं में से एक है।

अमेर‍िकी अंतर‍िक्ष एजेंसी दुनियाभर के साइंटिस्‍ट वर्षों से चांद पर बस्‍ती बसाने का सपना देख रहे हैं। लेकिन वहां के हालात ऐसे हैं क‍ि इंसानों का एक पल भी ट‍िकना मुश्क‍िल है। अंतर‍िक्ष यात्री भी जाते हैं, तो उन्‍हें तमाम तरह के रेड‍िएशन, अत्‍यध‍िक तापमान से जूझना होता है। बीबीसी से बातचीत में अंतरिक्ष यात्री हेलेन शर्मन ने कहा, यह गुफा देखने में तो काफी शानदार लगती है. मुझे लगता है क‍ि अगले 20-30 वर्षों में इंसान इन गड्ढों में आसानी से रह सकेंगे। यह गुफा इतनी गहरी है क‍ि अंतरिक्ष यात्रियों को इसमें उतरने के लिए जेट पैक या लिफ्ट का उपयोग करना पड़ सकता है।

इटली की ट्रेंटो यूनिवर्सिटी के
साइंटिस्‍ट ने कहा, यह वाकई रोमांचक है। जब हमने इन तस्‍वीरों को देखा, तो लगा क‍ि हम इसके बेहद करीब हैं. M जब यह समझ में आ गया क‍ि गुफा काफी बड़ी है, तो हमने इसके अंदर झांकने की भी कोश‍िश की। हमें लगा क‍ि यह इंसानों के रहने लायक सबसे अच्‍छी जगह होगी। आख‍िरकार धरती पर भी तो जीवन गुफाओं से ही शुरू हुआ था।इसल‍िए हमें लगता है क‍ि चंद्रमा पर भी मनुष्‍य इन गुफाओं के अंदर रह सकते हैं.।हालांकि, अभी इसके अंदर जाना बाकी है.वैज्ञानिकों को लगभग 50 साल पहले पता लगा था क‍ि चंद्रमा पर गुफाएं हैं। फिर 2010 में लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर ने उन गड्ढों की तस्वीरें लीं।तब वैज्ञान‍िकों को लगा क‍ि ये गुफाओं के प्रवेशद्वार हो सकते हैं।लेकिन साइंटिस्‍ट को यह नहीं पता था क‍ि गुफाएं क‍ितनी गहरी होंगी।वो बची भी होंगी या नहीं।