हाइवे पर चलती पिकअप बनी आग का गोला, मचा हड़कंप, बमुश्किल पाया आग पर काबू

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में लालकुआं-काठगोदाम हाईवे बनभूलपुरा में चलता पिकअप वाहन आग का गोला बन गया। जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।…

A pickup truck moving on the highway turned into a ball of fire, causing a stir, the fire was barely brought under control

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में लालकुआं-काठगोदाम हाईवे बनभूलपुरा में चलता पिकअप वाहन आग का गोला बन गया। जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वही आग के चलते पिकअप वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया।

चालक पिकअप वाहन में दूध बेचकर वापस आ रहा था तभी अचानक चलते वाहन में आग लग गई। वाहन में बैठे ड्राइवर ने बमुश्किल गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया है। वही बताया जा रहा है ड्राइवर दूध को टनकपुर स्थित फैक्ट्री में दूध उतरकर वापस आ रहा था और उसके पास 80 हजार रुपए कैश भी थे। जो जलकर राख हो गए हैं। वहीं वाहन में रखा सारा सामान भी जल गया।

वहीं इस मामले में बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पिकअप वाहन हल्द्वानी निवासी सरगम सिनेमा के पास रहने वाले विवेक की है। घटना के दौरान चालक बनभूलपुरा निवासी दिलावर खान गाड़ी को चल रहा था। पूछताछ में चालक ने बताया कि दूध को टनकपुर स्थित एक फैक्ट्री में उतार कर आ रहा था। गाड़ी के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग ने पूरे गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले पिकअप वाहन जलकर पूरी तरह से राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।