चार दिन से लापता अल्मोड़ा के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

अल्मोड़ा। चार दिन से लापता बताए जा रहे अल्मोड़ा के एक युवक की रविवार को लालकुआं में रेल की चपेट में आने से मौत हो…

news

अल्मोड़ा। चार दिन से लापता बताए जा रहे अल्मोड़ा के एक युवक की रविवार को लालकुआं में रेल की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 2 बजे वीआईपी गेट के समीप सुरेंद्र सिंह रावत (31) पुत्र बिशन सिंह रावत, निवासी मोरी पटोरी, मोतियापाथर, जिला अल्मोड़ा, लालकुआं से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई।

ट्रेन गुजरने के बाद गेट मैन ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस उप निरीक्षक कीर्ति राय ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा। बताते चलें कि सुरेंद्र शादीशुदा था। उसकी छह माह की बेटी और सात साल का बेटा है। वह हल्द्वानी कमलुवागांजा स्थित मॉल में कार्यरत था, जबकि उसके बच्चे अल्मोड़ा में रहते हैं।