बरसात के दिन आ चुके है । ऐसे में लोग बाहर निकलने के लिए या तो कार का इस्तेमाल करते हैं या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इन सभी समस्याओं का समाधान करते हुए दिख रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने बाइक का मॉडिफिकेशन कुछ इस तरह से किया है कि बाइक को ही कार का जैसा बना दिया।
Who thought this was a good idea 😭 pic.twitter.com/ttnqCuFljk
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) June 23, 2024
शख्स की बाइक के ऊपर एक बड़े से हेलमेट की तरह कवर बना हुआ है, ये इतना बड़ा है कि इसमें एक आदमी आराम से आ सकता है। यह कवर बाइकर को बारिश और धूप से बचाता है। बाइक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप भी देख सकतें है कि कैसे एक शख्स ने बाइक के ऊपर गजब का मोडिफिकेशन किया है, जिससे लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं। शख्स के पास एक स्पोर्ट बाइक है जिस पर एक हेलमेट की तरह बड़ा सा कवर बना हुआ है।
यह कवर इतना बड़ा है कि इसमें एक आदमी आराम से बैठ कर बाइक चला सकता है। बाइक चलाते हुए यह कवर बारिश, धूप, और सर्दी से बाइकर को बचाएगा। हालांकि आपको बताते चलें कि यह वीडियो इंडिया का नहीं है। इस तकनीक को अब तक केवल वीडियो में ही देखा गया है।