एक शख्स ने बारिश में बाइक पर बनाया ऐसा जुगाड़ की लोग जमकर कर रहें तारीफ, देखें यह वीडियो

बरसात के दिन आ चुके है । ऐसे में लोग बाहर निकलने के लिए या तो कार का इस्तेमाल करते हैं या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट…

n6192779641719302792190a1457878b97f1bce55c46d2c2551e88822ec1c67d65e6cf233baba80af22811c

बरसात के दिन आ चुके है । ऐसे में लोग बाहर निकलने के लिए या तो कार का इस्तेमाल करते हैं या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इन सभी समस्याओं का समाधान करते हुए दिख रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने बाइक का मॉडिफिकेशन कुछ इस तरह से किया है कि बाइक को ही कार का जैसा बना दिया।

शख्स की बाइक के ऊपर एक बड़े से हेलमेट की तरह कवर बना हुआ है, ये इतना बड़ा है कि इसमें एक आदमी आराम से आ सकता है। यह कवर बाइकर को बारिश और धूप से बचाता है। बाइक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप भी देख सकतें है कि कैसे एक शख्स ने बाइक के ऊपर गजब का मोडिफिकेशन किया है, जिससे लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं। शख्स के पास एक स्पोर्ट बाइक है जिस पर एक हेलमेट की तरह बड़ा सा कवर बना हुआ है।

यह कवर इतना बड़ा है कि इसमें एक आदमी आराम से बैठ कर बाइक चला सकता है। बाइक चलाते हुए यह कवर बारिश, धूप, और सर्दी से बाइकर को बचाएगा। हालांकि आपको बताते चलें कि यह वीडियो इंडिया का नहीं है। इस तकनीक को अब तक केवल वीडियो में ही देखा गया है।