अस्पताल में भर्ती मरीज ने उठाया आत्मघाती कदम, मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

पश्चिमी दिल्ली द्वारका के तारक अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर शुक्रवार रात को 63 वर्षीय बुजुर्ग मरीज ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मरीज…

A patient admitted in a hospital took a suicidal step, the patient committed suicide by jumping from the fourth floor

पश्चिमी दिल्ली द्वारका के तारक अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर शुक्रवार रात को 63 वर्षीय बुजुर्ग मरीज ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मरीज की पहचान मोहन गार्डन के जय सिंह रावत के रूप में हुई है। जो कि काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजनो को सौंप दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहन गार्डन थाना पुलिस को शुक्रवार रात को जानकारी मिली कि अस्पताल में भर्ती मरीज ने ऊपर से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि जय सिंह रावत स्कूल में काम करते थे।

तीन वर्ष पहले ही वह सेवानिवृत्त हुए थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। पहले भी उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 28 सितंबर को उन्हें बुखार के साथ-साथ सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां पर दो-तीन दिनों तक उन्हें आइसीयू में रखा गया था।

इसके बाद उन्हें कमरे में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां पर उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल में उनकी पत्नी भी उनकी देखभाल कर रही थी। रात को करीब आठ बजे वह चौथी मंजिल पर गए और कथित तौर पर वहां से कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

उनके स्वजनो की ओर से अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी का आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी कर्मचारी होने की वजह से उनका इलाज कैशलेस चल रहा था।