हरिद्वार में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आठ दिन का नवजात शिशु रेलवे ट्रैक के पास लावारिस हालत में मिला है। घटना भीमगोड़ा क्षेत्र के काली मंदिर के पास की है, जहां लोगों को सड़क किनारे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चा कपड़े में लिपटा हुआ प्लास्टिक की थैली पर रखा था और उसके पास दूध से भरी बोतल भी रखी गई थी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया है। बच्चा अब डॉक्टरों की निगरानी में है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। होटल और धर्मशालाओं के कैमरे भी जांचे जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि आखिर इस मासूम को वहां किसने छोड़ा।
पुलिस का कहना है कि जब तक बच्चे के माता-पिता या किसी रिश्तेदार का पता नहीं चल जाता, तब तक बच्चे को संरक्षण में रखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर, नवजात को गोद लेने की चाह में कई लोग अस्पताल और कोतवाली पहुंच रहे हैं। कई महिलाएं उसे गोद में खिलाने की इच्छा भी जता चुकी हैं।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह कोशिश में है कि इस मासूम को यहां छोड़ने वाले शख्स तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।