देहरादून सड़क हादसे का नया वीडियो आया लोगों के सामने, 6 स्टूडेंट की अब तक हो चुकी है मौत, एक का अभी भी चल रहा इलाज

उत्तराखंड के देहरादून में 2 दिन पहले एक भयंकर हादसा हुआ जिसमें 6 युवाओं की जान चली गई। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब…

A new video of the Dehradun road accident has come in front of the people, 6 students have died so far, one is still undergoing treatment

उत्तराखंड के देहरादून में 2 दिन पहले एक भयंकर हादसा हुआ जिसमें 6 युवाओं की जान चली गई। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है जो हादसे के कुछ पल पहले का है।

इसमें दिखाया जा रहा है कि यह सभी युवक युवतियों पार्टी कर रहे हैं और फिर एक कार में सवार होकर निकल जाते हैं लेकिन रास्ते में ही यह हादसे का शिकार हो जाते हैं। 12 नवंबर की रात को यह हादसा ओएनजीसी चौक के पास हुआ जब इनोवा का तेज रफ्तार में एक कंटेनर ट्रक में जा घुसी। हादसे में तीन लड़के और तीन लड़कियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में मारे गए सभी छात्र थे और उनकी उम्र 25 साल से कम थी जबकि सातवां यात्री सिद्धेश अग्रवाल, जो 25 साल का है, गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार से चल रही इनोवा कार ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा गई। कैंट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर केसी भट्ट ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि मृतकों के परिवारों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

उन्होंने कहा, “हम पीड़ित परिवारों से शिकायत का इंतजार कर रहे हैं, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।” फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।