shishu-mandir

ब्रेकिंग – चेतन बाबा हत्याकांड में नया मोड़ : पूछताछ किये जाने के बाद ग्रामीण ने की आत्महत्या

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने शव को गरमपानी में ही छोड़ दिया

अल्मोड़ा। विगत दिवस लमगड़ा और शहरफाटक के बीच विष्णु मंदिर के बाबा का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिये धरपकड़ तेज की ही थी कि इसी बीच एक ग्रामीण के आत्महत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया। ज्ञातव्य है कि विष्णु मंदिर के चेतन बाबा का शव 30 सितंबर को बरामद हुआ था। और पुलिस ने चार लोगों से पूछताछ की थी। इन्ही में से एक नंदन सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम डोल पो0 लमगड़ा ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। नंदन सिंह की पत्नी पुष्पा देवी तथा नंदन सिंह के भाई शाम को उन्हे बेस अस्पताल लेकर गये लेकिन बेस अस्पताल मे फिजीशियन ना होने के कारण नंदन सिंह को हायर सेंटर रिफर कर दिया गया। हल्द्वानी ले जाते समय गरमपानी के तबीयत बिगड़ने पर नंदन सिंह को गरमपानी अस्पताल ले जाया गया जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

[the_ad_placement id=”before-content”]

किस काम की है 108 सेवा

108 सेवा की बदहाली की खबर पूरे राज्य में चर्चाओं में है। आज 108 सेवा के कर्मचारियों ने असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए शव को अस्पताल में ही छोड़ दिया। ​जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने इसके बाद अल्मोड़ा मे जिला प्रशासन से वार्ता की और फिर किसी तरह मदन सिंह के शव को अल्मोड़ा लाया गया। इधर बाबा की हत्या का अभी तक खुलासा नही हो सका है।