मेरठ के सौरव राजपूत हत्याकांड में रोज नए-नए मोड़ आ रहे हैं।उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए गए थे और सीमेंट से भरे ड्रम में भर दिए गए थे। उसकी लाश के टुकड़ों को निकालने के लिए ड्रम को काटकर लाश को कई टुकड़ों में निकलना पड़ा। उसकी हालत देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी भी दंग रह गए।
सौरभ की लाश के टुकड़ों को ड्रम से निकलने में 6 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। इसके लिए ड्रम को काटना पड़ा तब जाकर उसकी लाश के टुकड़ों को बाहर निकाला गया। डॉक्टर को लाश के पेट से हत्या में शामिल औजार भी मिला।
पोस्टमार्टम में चौकाने वाले खुलसे हुए हैं। मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया का कहना है की पहली बार देखने से यह पता चलता है कि सौरभ की हत्या को दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं। सीमेंट में उसकी बॉडी के टुकड़ों को जलाकर स्किन को गलाने की कोशिश की गई है। बॉडी कई पार्ट्स में थी। उसके दांत भी हिल रहे थे, स्किन ढीली पड़ गई थी, अपने 30 साल के करियर में मैंने ऐसा कैसे नहीं देखा।
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने बताया कि सौरभ 2021 में अपनी पत्नी की बेवफाई की कहानी जान चुका था। उसने 2021 में मुस्कान के खिलाफ तलाक भी फाइल किया था। मगर मुस्कान ने माफी मांगी और बच्ची के भविष्य को देखते हुए तलाक नहीं लिया।
बताया जा रहा है की मुस्कान बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थी। पहले वह अपने पति सौरभ के शराब पीने से नफरत करती थी। मगर पति के शराब पीने से नफरत करने वाली खुद अपने आशिक के संग शराब पीती थी।
वहीं मुस्कान के लिए फांसी की डिमांड करने वाली मां सौतेली है।
बताया जाता है कि सौरभ के कत्ल के बाद उसका सिर और हथेली बैग में डालकर मुस्कान और उसका प्रेमी सड़क पर घूम रहे थे। इस मामले में पुलिस ने चाकू, ड्रम और दवाई वाले से पूछताछ की।
इस मामले की जांच के लिए पुलिस दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है। पुलिस की एक टीम हिमाचल रवाना हुई है। एसपी सिटी ने कहा कि सबूत जुटाकर पुलिस का लक्ष्य कड़ी सजा दिलाना है। पुलिस सौरभ की कमाई और उसके इस्तेमाल पर भी जांच कर रही है।