चड़ीगढ़ से अल्मोड़ा आ रहे रोडवेज वाहन में पुलिस ने पकड़ी शराब
अल्मोड़ा। तस्करों ने शराब तस्करी के लिये रोडवेज बस को नये तरीके के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। यहा चंडीगढ़ से अल्मोड़ा आ रहे रोडवेज वाहन का तलाशी ली तो यह माजरा सामने आया।
अल्मोड़ा पुलिस और एस ओ जी की संयुक्त टीम ने रोडवेज बस में 89 बोतल अवैध शराब बरामद करने के साथ ही चालक व परिचालक को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम ने चड़ीगढ़ से अल्मोड़ा आ रहे उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस संख्या यूके -07PA- 1998 को रोककर तलाशी ली। बस को चेक करने पर 40 हजार रूपये मूल्य की शराब बरामद की। पुलिस टीम ने संविदा चालक पंकज बेलवाल पुत्र माधवानंद निवासी हरिपुर नायक थाना मुखानी जिला नैनीताल तथा बस के परिचालक मनोहर लाल टम्टा पुत्र वीरराम टम्टा निवासी ग्राम उदेरखानी पोस्ट कठपुड़िया थाना बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया।
दोनो केपास हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 89 बोतल बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत 40 हजार रूपये बताई जा रही है। कोतवाली अल्मोड़ा में धारा60 /72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रोडवेज बस की चैकिंग में तलाशी लेने पर बरामदगी की गई । उक्त बस को सीज कर दिया गया है।
इधर रानीखेत में पुलिस टीम ने तलाशी अभियान में देव राम पुत्र मोहन राम निवासी चिनियानौला हैड़ाखान को 7680 रूपये मूल्य की 2 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा।
पकड़े गये व्यक्ति पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।