बीच सड़क में चलती कार में लगी भीषण आग, जलकर राख

चलती कार में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना देहरादून की है। हादसा दोपहर के समय हुआ। बताया जा रहा है…

चलती कार में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना देहरादून की है। हादसा दोपहर के समय हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे। जब गाड़ी में आग लगी , तीनों सवार उतरकर बाहर आ गए।

आग ने देखते ही देखते विकराल रूप के लिया और आग ने पूरी कार को अपनी जद में ले लिया। गनीमत रही की इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ।कार में आग लगने के बाद तुरंत अग्निशमन और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मी दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन गाड़ियां कार में लगी आग को रोकने के प्रयास जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका।

हालांकि इस घटना में स्विफ्ट कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई। उधर पुलिस की माने तो घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।