एक मां ने अपने ही बच्चे को रखा पानी से भरे फ्रीजर में , पुलिस ने की कार्रवाई

एक महिला ने अपने बच्चे को फ्रीजर में रख दिया। सिर्फ यह देखने के लिए की उसके पिता को अपने बच्चे की परवाह है या…

859674 75199 axhywvjxyg 1511960362

एक महिला ने अपने बच्चे को फ्रीजर में रख दिया। सिर्फ यह देखने के लिए की उसके पिता को अपने बच्चे की परवाह है या नही। जिस पर महिला को 30 दिन के लिए जेल भेज दिया है। यह हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका का है। जो की 2021 का है ओरोगान में पुलिस को एक सूचना मिली एक मां ने अपने ही बच्चे को फ्रिज में रख दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की बच्चे का पिता जोर जोर से चिल्ला रहा था। साथ ही महिला भी जोर जोर से चिल्ला रही थी की “मैं तुम्हे जल्दी दिखाने वाली हूं , तुम उसको नही चाहते हो , रुको मैं दिखाती हूं इस छोटे बच्चे के साथ क्या कर सकती हूं । तुम्हे इससे कोई मतलब नहीं। जब पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो महिला कंबल में लपेटे हुए बाहर आई। इस बारे में जब महिला से पूछा गया तो उसने बताया की वह बच्चे को फ्रीजर में रखकर उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाह रही थी। तस्वीरें सामने आईं बच्चे को पानी में डुबोते हुए उसकी तस्वीरें भी थीं। अधिकारियों ने कहा कि तस्वीरों को देखकर लग रहा था कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जबकि उसके मूंह पर पानी बह रहा था।

जब पुलिस मैकडोनाल्ड को पकड़कर ले जा रही थी, तो उसने कहा कि यह देखने के लिए ऐसा किया था कि क्या उसके पति नील को बच्चे से फर्क पड़ता है या नहीं।30 दिन की सजाबता दें, 28 अक्तूबर, 2021 को जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। इसके बाद 30 वर्षीय शारडे मैकडोनाल्ड को आपराधिक दुर्व्यवहार, आईडी चोरी और एक गवाह के साथ छेड़छाड़ का दोषी ठहराया गया। अब, महिला को 30 दिन की जेल की सजा सुनाई गई है।मुल्नोमा काउंटी डिटेंशन सेंटर के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स को 6 अक्तूबर को रिहा किया जाएगा। महिला ने 28 जुलाई को इन आरोपों को स्वीकार कर लिया था।