छह साल की बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था हैवान, बंदरों ने बचाई बच्ची की जान

सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव में वर्ग विशेष का युवक छह साल की बच्ची से मोबाइल टावर के लिए बनी बाउंड्री के अंदर ले…

A monster was raping a six year old girl, monkeys saved the girl's life

सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव में वर्ग विशेष का युवक छह साल की बच्ची से मोबाइल टावर के लिए बनी बाउंड्री के अंदर ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था। अचानक बंदरों का झुंड आने पर आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया।
जिसके बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची और अपने परिजनों को इसके बारे में बताया।

गांव के एक व्यक्ति ने सिंघावली अहीर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी छह साल की बेटी गांव के ही निजी स्कूल में यूकेजी की छात्रा है। वह गुरुवार को घर के बाहर खेल रही थी। तभी वर्ग विशेष का एक युवक आया और उसकी बेटी को दूधिया से दूध के रुपये दिलाने की बात कहकर बहला फुसलाकर ले गया। वहां गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी कैद हो गया है।

कैमरे में नजर आ रहा है कि आरोपी बच्ची को टावर लगाने के लिए बनी बाउंड्री के अंदर ले गया। वहां उसने बच्ची के कपड़े फाड़े और दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। तभी बंदरों का झुंड टावर में आ गया। बंदर वहां आपस में लड़ने लगे और खी-खी की आवाज निकालने लगे। यह देखकर आरोपी डर गया और बच्ची को छोड़कर वहां से भाग गया।


बताया जा रहा है कि वह किसी दूसरे गांव का वर्ग विशेष का युवक है, जिसकी पहचान कराई जा रही है। इस मामले में सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं इस मामले में परिजनों ने कहा कि टावर में अगर बंदर नहीं आते तो अप्रिय घटना हो जाती। उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के साथ उसकी हत्या भी हो सकती थी। बच्ची के लापता होने पर उन्होंने आसपास के घरों में तलाश भी किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। करीब एक घंटे बाद बच्ची घर पहुंची।