घर में गैस सिलेंडर फटने से हुआ भीषण अग्निकांड, सारा सामान जलकर हुआ राख

पिथौरागढ़: अस्कोट के हरिपुर गांव में एक मकान मे अग्निकांड हो गया। वहीं सिलेंडर फटने से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि…

IMG 20250117 WA0003

पिथौरागढ़: अस्कोट के हरिपुर गांव में एक मकान मे अग्निकांड हो गया। वहीं सिलेंडर फटने से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग से लगभग पांच तोला सोने के गहने और दो लाख रुपये समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका है।


जानकारी के अनुसार अस्कोट से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित गर्जिया ग्राम सभा के हरिपुर तोक निवासी 90 वर्षीय तुलसी देवी के मकान में भीषण अग्निकांड हो गया। घटना के समय तुलसी देवी घर पर अकेली ही थी।

जबकि अन्य सदस्य खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। जब तुलसी देवी घर से बाहर आकर पड़ोसियों को सूचना देने पहुंची तो इसी दौरान सिलेंडर में धमाका हो गया। बताया जा रहा की घटना खाना बनाने के दौरान हुआ, जहां घरेलू गैस सिलेंडर की आग ने घर को अपने चपेट में ले लिया।


मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग की वजह से वह आग पर काबू नहीं पा सकें। आग लगने की घटना लोगों ने दमकल विभाग को दी, जहां दमकल की गाड़ी के आने से पहले ही पूरा मकान जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं आग ने दो अन्य मकानों को भी अपने चपेट में ले लिया, जिनको आंशिक नुकसान पहुंचा है।


बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार घर में बीमार सदस्य के उपचार के लिए दो लाख रुपये घर में रखे हुए थे। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग से लगभग पांच तोला सोने के गहने, राशन, कपड़े समेत सब कुछ जलकर राख हो चुका है।

जिला रेडक्रास सोसायटी अस्कोट के हरिपुर गांव के अग्निकांड प्रभावित परिवार की सहायता करने का आश्वासन दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना गुरुवार देर शाम की है।

Leave a Reply