यहां बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, आसमान में छाए काले धुवें का गुबार

इन दिनों लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रहीं है। दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र में अचानक कार्निवल बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। देखते…

इन दिनों लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रहीं है। दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र में अचानक कार्निवल बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। देखते हुए देखते रिसॉर्ट से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी और आसमान में काला धुआं छा गया। इस यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी।

सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। कुल 13 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।