भेटुली वन पंचायत में लगी भीषण आग, हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों और ग्रामीणों ने सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

अल्मोड़ा: मंगलवार को भेटुली वन पंचायत में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले…

Screenshot 2025 0220 114354

अल्मोड़ा: मंगलवार को भेटुली वन पंचायत में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि यह ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

हंस फाउंडेशन द्वारा चयनित फायर फाइटरों ने जंगल से आग को आते देखा और तुरंत सक्रिय होकर फॉरेस्ट फायर ऐप तथा कंट्रोल रूम को सूचना दी। हालांकि, कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि दमकल की टीम पहले से ही किसी अन्य स्थान पर आग बुझाने में व्यस्त थी, जिससे उनकी तत्कालिक सहायता संभव नहीं हो सकी।

संयोग से, गांव में एक शादी समारोह चल रहा था, लेकिन जैसे ही आग की खबर मिली, सभी फायर फाइटरों ने शादी समारोह छोड़कर आग बुझाने का जिम्मा संभाल लिया। इसके बाद जाखसौड़ा के फायर फाइटर और वन विभाग के फायर वॉचर भी मौके पर पहुंचे।

सात घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पाया गया काबू

आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गईं, जिससे बड़ा नुकसान होने की आशंका बढ़ गई। लेकिन हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों, वन विभाग के फायर वॉचरों और ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के चलते करीब सात घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका

हड़ताल के बीच फायर फाइटरों ने निभाई अहम भूमिका

अल्मोड़ा में वन कर्मी वर्तमान में हड़ताल पर हैं, ऐसे में वन अग्नि प्रबंधन समिति के वॉलंटियर फायर फाइटर्स प्रदेश के जंगलों को आग से बचाने में जुटे हुए हैं। पिछले वर्ष भी हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए 100 से अधिक वनाग्नि की घटनाओं को नियंत्रित किया था

पिछले साल भी भेटुली के ग्रामीणों ने रातभर आग बुझाकर अपने घरों को सुरक्षित किया था। इसके अलावा बिन्सर की एक घटना में भेटुली और जाखसौड़ा के दो ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी थी

इन फायर फाइटरों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

इस आग बुझाने के अभियान में हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर – चम्पा भोज, देवकी देवी, दिनेश सिंह, रेखा देवी, मुन्नी देवी, लछिमा भोज, गोविंद सिंह, अर्जुन सिंह सहित फायर वॉचर आनंद सिंह, पान सिंह, जोगा सिंह, अनिल और ग्रामीण अशोक भोज समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्थानीय प्रशासन से मदद की अपील

भेटुली के ग्रामीणों और फायर फाइटरों ने प्रशासन से वनाग्नि से निपटने के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से अधिक प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।

Leave a Reply