हल्द्वानी में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

हल्द्वानी में एक बड़े कपड़े के गोदाम में आग लग गई जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। जिसने तीन मंजिला भवन को भी अपनी…

Screenshot 20240424 121659 Chrome

हल्द्वानी में एक बड़े कपड़े के गोदाम में आग लग गई जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। जिसने तीन मंजिला भवन को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

जहां पर टीम ने तीन मंजिला मकान को बहुत मुश्किल से बचाया और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि किसी भी तरह की कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है लेकिन आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान जरूर हो गया है।

नैनीताल रोड के अंबिका विहार कॉलोनी के पास हेमंत शाह नाम के व्यापारी का रेडीमेड कपड़े का काम है और उन्होंने यहीं पर घर में गोदाम भी बना रखा है। कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई फिलहाल आज पर काबू पा लिया गया है और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।