यहां AC फटने से लगी भीषण आग, कई फ्लैट आए आग की चपेट में

एसी फटने से नोएडा की एक बहुमंजिला सोसायटी में भीषण अग्निकांड हो गया। आग लपटों में कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं।…

665808ca5009b noida fire in flat 300408470 16x9 1

एसी फटने से नोएडा की एक बहुमंजिला सोसायटी में भीषण अग्निकांड हो गया। आग लपटों में कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं। यह मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी का है।

जहां AC मे ब्लास्ट हुआ पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया। इस दौरान सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वही आसपास के फ्लैट्स में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड में आ गए। कई और फ्लैट भी आग की चपेट मे आने की संभावना है लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।