शॉर्ट सर्किट से हुआ भीषण अग्निकांड,दो सौ बाईक बनी आग का शोला, मची खलबली

वाराणसी कैंट स्टेशन स्थित कर्मचारी पार्किंग में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण अग्निकांड हो गया। इस घटना के दौरान अंदर खड़ी रेलकर्मियों की 199…

A massive fire broke out due to a short circuit, two hundred bikes turned into a ball of fire

वाराणसी कैंट स्टेशन स्थित कर्मचारी पार्किंग में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण अग्निकांड हो गया। इस घटना के दौरान अंदर खड़ी रेलकर्मियों की 199 बाईक जलकर राख हो गई। वहीं, नजदीक में बने चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से आग की चपेट में आ गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से सुबह 3.30 बजे तक रेस्क्यू करके कुछ गाड़ियों को बचा लिया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुराने टी – 2 गेट के पास बने कर्मचारी पार्किंग में रात्रि 11 बजे शॉर्ट सर्किट से एक बाइक जल गई। पार्किंग के कर्मचारी की सूचना पर पहुंचे लोगों ने आग बुझा दी थी। लोग पूरी तरह से निश्चिंत हो गए। इसके बावजूद घटना की वजह बने विद्युत केबिल की सप्लाई नहीं रोकी गई। लोड बढ़ने पर एक बार पुनः देर रात डेढ़ बजे तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ।

नीचे खड़ी मोटरसाइकिल के संपर्क में आते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ घंटों में ही खड़ी गाड़ियों में आग धधक गई। देखते ही देखते पास मौजूद चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से भी जल गए। पार्किंग कर्मचारी की सूचना पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की मदद से सुबह चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

घटना स्थल से 20 मीटर दूर हैंगिंग एरिया बनाने का प्रस्ताव है। जहां महाकुंभ में हजारों श्रद्धालुओं के रहने और विश्राम करने की व्यवस्था की जाएगी। इस दिशा में रेलवे प्रशासन की ओर से प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। यदि यह घटना उस दौरान होती तो नजारे विकराल होते। इसकी कल्पना मात्र से सिहरन पैदा हो रही है।