दुकान में ब्रेड खरीदने के लिए गया शख्स, करोड़पति बनकर लौटा, मानो इंतजार में बैठी थी लक्ष्मी

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार फैक्ट्री में काम करने वाले 34 वर्षीय के ल्यूक हैरिस नाम के शख्स के साथ कुछ ऐसा हुए की…

A man who went to the shop to buy bread returned as a millionaire, as if Laxmi was waiting for him

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार फैक्ट्री में काम करने वाले 34 वर्षीय के ल्यूक हैरिस नाम के शख्स के साथ कुछ ऐसा हुए की वह पल भर में अमीर हो गया। कहां वह सिर्फ एक ब्रेड खरीदने के लिए गया था और कहां वापसी में वह करोड़पति बन कर वापस लौटा। उसने कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि एक ही झटके में 10 करोड़ पा लिए।

ये कहानी एक मामूली फैक्ट्री वर्कर की है। बता दें कि 34 साल के ल्यूक हैरिस कहीं जा रहे थे, इसी बीच वह रास्ते में एक ब्रेड का लोफ खरीदने के लिए उतरे, ताकि अपने परिवार के लिए कुछ लंच बना सकें। ल्यूक को आइडिया भी नहीं था कि किस्मत उस पर कितनी मेहरबान थी।

ब्रेड खरीदने के साथ ही उसने एक स्क्रैचकार्ड भी खरीद लिया। वो कार्ड लेकर अपनी गाड़ी में पहुंचा और जल्दी-जल्दी उसे स्क्रैच करने लगा। उसने कार्ड स्क्रैच करने के बाद जो देखा, उस पर ल्यूक की आंखों को यकीन ही नहीं हुआ। कहां वो सोच रहा था कि अगर 1000 रुपये भी मिल गए, तो वो खुश हो जाएगा और कहां उसके हाथ जैकपॉट कर चुका था।

ल्यूक ने बताया वो स्क्रैचकार्ड के ज़रिये अपनी किस्मत आजमाते रहते थे, लेकिन उन्हें कभी इतना कुछ मिलने की उम्मीद नहीं थी। फिलहाल वो बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी सगाई हो चुकी है और शादी को वे इसलिए टाल रहे थे क्योंकि पहले वे घर लेना चाहते थे। उन्होंने घर में 3 महीने पहले शिफ्ट किया था और इसी इलाके में ये लॉटरी की टिकट खरीदी थी। अब वे घर की सारी रकम चुका सकते हैं क्योंकि लॉटरी 10 लाख पाउंड की है। वह क्रिसमस को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं और चाहते हैं कि अपने परिवार के साथ स्कीइंग करने जाएं।