हैदराबाद से सड़क हादसे का बेहद का एक खौफनाक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति फोन पर बात करते हुए सड़क पार कर रहा है। इसी दौरान उसे एक कार ने टक्कर मार दी।
इस दौरान वह कार के बोनट पर गिर जाता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। वहीं, कार चालक पहले अपनी कार को साइड में लगाता है फिर अचानक वहां से फरार हो जाता है। यह हादसा हैदराबाद-वारंगल हाईवे पर अन्नोजीगुडा के पास हुआ है। इस हादसे को देखने के बाद यह मालूम होता है कि सेल फोन पर बात करते हुए सड़क पार करना खतरनाक होता है।