एक शख्स पालतू कुत्ते के साथ खेलते खेलते गिर गया तीसरी मंजिल से और कुछ ही सेकंड में चली गई जान, देखें यह वीडियो

जिंदगी में कब क्या हो जाए यह कुछ भी कहा नहीं सकता। ऐसा ही एक बेहद दिल दुखाने वाला वीडियो हैदराबाद से सामने आ रहा…

A man fell from the third floor while playing with his pet dog and died in a few seconds, watch this video

जिंदगी में कब क्या हो जाए यह कुछ भी कहा नहीं सकता। ऐसा ही एक बेहद दिल दुखाने वाला वीडियो हैदराबाद से सामने आ रहा है, जहां एक शख्स होटल में अपना जन्मदिन मनाने आया हुआ था तभी उसे कमरे के बाहर बरामदे में एक पालतू कुत्ता दिखा और कुत्ते के साथ खेलने लगा फिर वह कुत्ते के पीछे भागने लगा और अचानक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया।

देखते ही देखते कुछ पलों में उसकी मौत हो गई। लाइव मौत का यह वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना हैदराबाद के होटल की है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स को एक कुत्ता दिखता है और वह उसके साथ खेलने लगता है। कुत्ता आगे आगे भाग रहा है और शख्स उसके पीछे-पीछे। वह कुत्ते के पीछे भागते हुए अचानक खुले हुए कांच से तीसरी मंजिल से नीचे गिर जाता है। एक अन्य शख्स उसे देखने के लिए खुले कांच से नीचे देखता है हालांकि तब तक मौत हो चुकी होती है। सीसीटीवी का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि पेशे से पेंटर गयापू उदय किरण (22) अपने कुछ दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी के लिए शहर के चंदानगर स्थित एक होटल में था। यह घटना होटल के गलियारे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस का कहना है कि उदय किरण होटल के गलियारे में मिले एक कुत्ते के साथ खेल रहा था तभी यह हादसा हो गया। सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि वह कमरे से बाहर निकलने के बाद खेल-खेल में कुत्ते का पीछा करने लगता है लेकिन सामने खुले हुए कांच से नीचे गिर जाता है।

घटना के बाद उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि उनके पिता गयापु सुब्बाराव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। उदय का परिवार आंध्र प्रदेश का रहने वाला है, हालांकि वे हैदराबाद में रहते हैं।