फिरोजाबाद में हुआ बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, पांच लोगों की हुई मौके पर मौत, 17 से ज्यादा हुए घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी एक बस जा रही थी जो…

A major road accident took place in Firozabad, a tourist bus collided with a truck, five people died on the spot, more than 17 were injured

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी एक बस जा रही थी जो ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए।

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई जिनमें से दो लोगों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है। मुंडन कराकर लौटते समय यह हादसा हुआ।

यह हादसा फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना इलाके स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 49 माइलस्टोन के पास हुआ लखनऊ के काकोरी के रहने वाला एक परिवार शुक्रवार रात अपने बच्चों का मुंडन करवा कर टूरिस्ट बस से मथुरा से वापस आ रहा था।

इस बस मे कुल 21 यात्री बैठे थे। बस फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना इलाके स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 49 माइल स्टोन के पास से गुजर रही थी।

तभी चालक को नींद की झपकी आ गई जिसकी वजह से किनारे खड़े डंपर से गाड़ी टकरा गई और सभी बस सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गए। हादसे पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मुंडन कराकर घर लौटते समय हुआ।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण बस सड़क के किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में संदीप की पत्नी नीतू (42), बेटी लवशिखा (13), और नैतिक (15) पुत्र सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान 2 अन्य लोगों की भी मौत हो गई है।

हादसे में घायल लोगों के नाम…

  1. नीता उम्र 42 वर्ष पत्नी संदीप निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ
  2. लवशिखा उम्र 13 वर्ष पुत्री संदीप निवासी लखनऊ
  3. रितिक पुत्र सज्जन 12 वर्ष निवासी लखनऊ
  4. कार्तिक उम्र 9 वर्ष पुत्र संदीप निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ
  5. प्रांशु उम्र 13 वर्ष पुत्र सुशील गुलड़िया ककौरी लखनऊ
  6. संजीवन उम्र 43 वर्ष पुत्र रामविलास निवासी सैथा लखनऊ
  7. गीता उम्र 43 वर्ष पत्नी रमेश चंद्र निवासी महोद्दीनपुर लखनऊ
  8. सुशील कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना ककौरी लखनऊ
  9. शशि उम्र 44 वर्ष पत्नी राम प्रसाद निवासी ककौरी लखनऊ
  10. सक्षम उम्र 5 वर्ष पुत्र सुशील निवासी लखनऊ
  11. सावित्री देवी पत्नी प्रभुदीन निवासी करहटा थाना खलबाजार लखनऊ
  12. आरोही उम्र 1.5 वर्ष पुत्री आकाश निवासी लखनऊ
  13. रिया उम्र 16 वर्ष पुत्री प्रभुद्दीन निवासी करैटा
  14. पूनम उम्र करीब 29 वर्ष पत्नी राम सजीवन निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ
  15. फूलमती उम्र 40 वर्ष पत्नी डाल चन्द्र मोहद्दीनपुर लखनऊ
  16. सारिका उम्र करीब 13 वर्ष पुत्री डालचंद
  17. रूबी उम्र 8 वर्ष पत्नी गोविंद निवासी फरीदपुर थाना दुबग्गा लखनऊ
  18. सिद्धार्थ उम्र 3 वर्ष पुत्र संदीप निवासी मोहिद्दीनपुर
  19. अभि उम्र 5 वर्ष पुत्र गोविंद निवासी फरीदपुर
  20. रितु उम्र 27 वर्ष पत्नी दीपक निवासी बकैती लखनऊ
  21. आयुष पुत्र दीपक उम्र 3 वर्ष निवासी लखनऊ
  22. नैतिक पुत्र सज्जन उम्र 15 वर्ष निवासी लखनऊ
  23. दीपक पुत्र शिवमूरत निवासी लखनऊ
  24. अनुज पुत्र महादेव निवासी लखनऊ