नैनीताल में बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खाई में गिरा

नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक (यूके 04 सीबी 3098) गहरी खाई…

A major accident was averted in Nainital, a truck loaded with gas cylinders fell into a ditch

नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक (यूके 04 सीबी 3098) गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से हुआ, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा।

हादसा पुलिस चेक पोस्ट के पास हुआ, जहां ट्रक के गिरने से सड़क किनारे खड़ी एक सीज पिकअप भी इसकी चपेट में आकर खाई में समा गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि ट्रक में खाली सिलेंडर थे, जिससे कोई विस्फोट नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल व्यक्तियों की पहचान चालक गोविंद सिंह (पिथौरागढ़), तितेंद्र सिंह (पाली कनालीछीना, पिथौरागढ़) और मोहित जकरिया (मोटाहल्दू, हल्द्वानी) के रूप में हुई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में ज्योलीकोट पुलिस चौकी के कांस्टेबल चनीराम आर्य, मलकीत कंबोज, धर्मेंद्र साहनी, दीपक जोशी और होमगार्ड ओम प्रकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी भेज दिया गया।

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रक चालकों की सतर्कता की जरूरत को उजागर कर दिया है।

Leave a Reply