गाज गिरने से हुआ बड़ा हादसा, सीआरपीएफ 111 बटालियन के दो जवानों की हुई मौत

दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा से दुखद खबर है दो जवानों की बेहद दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गाज के संपर्क में आने…

A major accident occurred due to lightning, two soldiers of CRPF 111 battalion died

दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा से दुखद खबर है दो जवानों की बेहद दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गाज के संपर्क में आने से दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों जवान सीआरपीएफ की 111 बटालियन में थे।

घटनास्थल की तस्वीरे भी सामने आ रही हैं। दोनों जवान नक्सल मोर्चे को लेकर तैनात किए गए थे। वही घटनास्थल से AK47 और इंसास राईफल भी प्राप्त हुई है।

घटना में शहीद हुए जवानों में से एक जवान उत्तर प्रदेश के महेंद्र कुमार हैं और दूसरे झारखंड के शहुअट आलम थे। जिनका शव उनके गृहग्राम ले जाया जायेगा। घटना बारसूर में टेमरु भाटापारा के जंगलों की है।