छोटी से बच्ची ने अजय देवगन के डांस की उतारी नकल, शरमा गए अजय देवगन, लोगों ने कहा कार्बन कॉपी

इन दिनों इंस्टाग्राम पर rishitatantidance नाम से बने पेज पर जी टीवी के फेमस शो डांस इंडिया डांस जूनियर का एक वीडियो क्लिप शेयर किया…

इन दिनों इंस्टाग्राम पर rishitatantidance नाम से बने पेज पर जी टीवी के फेमस शो डांस इंडिया डांस जूनियर का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटी सी बच्ची अजय देवगन के आईकॉनिक डांस नंबर पर डांस कर रही है। जिसमें बस तेरी धूमधाम है, सिंघम, शंकरा रे शंकरा और गोलमाल जैसे आईकॉनिक गाने हैं और इन गानों पर यह बच्ची हूबहू वैसे ही डांस स्टेप कर रही है जैसे अजय देवगन द्वारा किए गए है।

बच्ची का डांस देखकर अजय देवगन भी मन ही मन मुस्कुरा रहे हैं, तो वहीं जजेस की कुर्सी पर बैठीं सोनाली बेंद्रे, मौनी रॉय, कुमार सानू और रकुल प्रीत सिंह भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए और जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे।इंस्टाग्राम पर अजय देवगन की डांस मिमिक्री करती हुई इस बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 11 लाख से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। कोई इस बच्ची के डांस मूव्स की तारीफ कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि बच्ची के एक्सप्रेशन हूबहू अजय देवगन की तरह हैं।

एक यूजर ने लिखा अजय देवगन को इंप्रेस करना सबसे बड़ा टास्क है, लेकिन बच्ची ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बच्ची का कॉन्फिडेंस एक अलग लेवल पर है। इसी तरह से कई यूजर्स ने इस बच्ची के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन की तारीफ की