फतेहपुर में पत्रकार और भाजपा नेता पर हुआ चाकू से जानलेवा हमला, जर्नलिस्ट दिलीप सैनी की हुई हत्या

फतेहपुर जिले में पत्रकार दिलीप सैनी और भाजपा नेता पर चाकू से जलवा हमला किया गया। इस हमले को देर रात अंजाम देकर हमलावर फरार…

A journalist and BJP leader were attacked with a knife in Fatehpur, journalist Dilip Saini was killed

फतेहपुर जिले में पत्रकार दिलीप सैनी और भाजपा नेता पर चाकू से जलवा हमला किया गया। इस हमले को देर रात अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद ही पुलिस फोर्स घायल पत्रकार और भाजपा नेता को लेकर जिला अस्पताल गई जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत नाजुक बताई और उनको कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया।

गंभीर रूप से घायल पत्रकार दिलीप की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, भाजपा नेता कानपुर हैलट में भर्ती हैं। सदर कोतवाली के भिटौरा बाईपास में बुधवार देर रात पत्रकार दिलीप सैनी और भाजपा नेता पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने चाकू और अवैध हथियारों से दिलीप सैनी पर कई वार किए। बीच बचाव के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शाहिद खान पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया।

हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई और फिर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। बीच रास्ते में ही दिलीप सैनी ने दम तोड़ दिया जबकि शाहिद खान का इलाज कानपुर हाईलाइट में चल रहा है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया की हमलवारों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।