यहां चलती कार के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़, इस तरह बचाई वाहन सवार लोगों ने जान

ऋषिकेश में सात मोड़ के पास शुक्रवार शाम तेज हवाओं के कारण चलती कार के ऊपर अचानक भारी भरकर पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि…

n6188073861719036638532ee8f43c15eef8e6448dca189abcc6ecf2312ceb5bd58e17de13b4c8122c5552c

ऋषिकेश में सात मोड़ के पास शुक्रवार शाम तेज हवाओं के कारण चलती कार के ऊपर अचानक भारी भरकर पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि कार सवार लोगों को चोटें नहीं आईं और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के अनुसार, कार में तीन लोग सवार थे।कार सवार देहरादून से ऋषिकेश की तरफ को जा रहे थे, तभी सात मोड़ के पास अचानक एक पेड़ कार के बोनट पर आ गिरा। पेड़ के गिरते अन्य वाहन भी पीछे ही रुक गए। कार सवार किसी तरह खिड़की का दरवाजा तोड़कर बाहर निकले।हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी सूचना पर एसडीआरएफ टीम, मौके पर पहुंची और किसी तरह वहां से पेड़ को हटवाया और कार से तीनों लोगों को निकलवाया। उधर, पेड़ के गिरने से रास्ता बंद हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।