यहां बिजली के तारों में रेंगता दिखा विशाल सांप(snake), वन विभाग ने किया रेस्क्यू

हल्द्वानी,16 जून 2021-  हल्द्वानी में नगर निगम के समीप एक विशाल सांप(snake) को बिजली की लाइन में रेंगते देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।…

e8a86430236466bf7a306969b0f4d3c5

हल्द्वानी,16 जून 2021-  हल्द्वानी में नगर निगम के समीप एक विशाल सांप(snake) को बिजली की लाइन में रेंगते देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
तेजी से आगे बढ़ रहे सांप को देख लोगों ने वन विभाग को सूचना दी।

 मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल बिजली की तार से सांप (snake)को रेस्क्यू किया।

वन विभाग को  आनंद बाग कॉलोनी के लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि बिजली के तार में विशालकाय सांप (snake)चल रहा है जिस पर वन विभाग हल्द्वानी रेंज के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीढ़ियां लगाने के बाद काफी मशक्कत के बाद विशालकाय सांप को रेस्क्यू किया गया।