झुग्गियों में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

रानीखेत के बद्री व्यू इलाके में नई बस्ती के समीप देर रात दो झुग्गियों में भीषण अग्निकांड हो गया। जिन झुग्गियों में आग लगी वहां…

A huge fire broke out in the slums, it was brought under control after a lot of hard work

रानीखेत के बद्री व्यू इलाके में नई बस्ती के समीप देर रात दो झुग्गियों में भीषण अग्निकांड हो गया। जिन झुग्गियों में आग लगी वहां पर कबाड़ रखा हुआ था, जिसके चलते आग को तेजी से फैल गई। आग धीरे-धीरे आसपास के आवासीय भवनों की तरफ बढ़ती गई।

जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचन के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि झुग्गियों और कबाड़ का काफी नुकसान हुआ है।

वंश नारायण यादव, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत ने बताया कि रहमत हुसैन के कबाड़ गोदाम में देर रात्रि आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर देर रात 2 बजे करीब आग पर काबू पाया गया। कबाड़ होने की वजह से आग बेकाबू हो रही थी।

Leave a Reply