यहां कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, लाखों की संपत्ति जलकर राख

मुज्जफरपुर जिले के एक कबाड़ गोदाम में अचानक से अग्निकांड हो गया। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई। वहीं आग…

A huge fire broke out in a junk warehouse here, causing panic, property worth lakhs burnt to ashes

मुज्जफरपुर जिले के एक कबाड़ गोदाम में अचानक से अग्निकांड हो गया। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई। वहीं आग लगने की घटना में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गई।

सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कांटी थाना क्षेत्र के सदाबतपुर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में सुबह अचानक से आग लग गई। लोग जब तक कुछ समझ पाते कि पूरे गोदाम को आग ने अपने लपटों में घेर लिया।

वही आग की लपटे इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों का उसके पास जाना नामुमकिन था जिसके बाद पूरे मामले की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई।

सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के सदादतपुर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना के बाद टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने का क्या कुछ कारण है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही इस आग की घटना में तकरीबन 6 लाख़ रुपए मूल्य के संपत्ति की जलने की बात बताई गई है।