हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में रविवार देर रात एक गंभीर औद्योगिक हादसा सामने आया, जब इब्राहिमपुर मार्ग पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। यह आग इतनी विकराल थी कि आस-पास के इलाकों से भी आसमान में उठते धुएं का घना गुबार साफ तौर पर देखा जा सकता था। फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना रात लगभग 9 बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कई टीमें घटनास्थल पर रवाना कीं।
भगवानपुर, रुड़की, मायापुर और सिडकुल से मंगाई गई दमकल की आठ गाड़ियों ने करीब 9 घंटे तक लगातार प्रयास कर आग पर सुबह 6 बजे काबू पाया। आग पर नियंत्रण पाना आसान नहीं था क्योंकि फैक्ट्री में रासायनिक पदार्थों की अधिकता के कारण हर क्षण स्थिति बिगड़ती जा रही थी। अग्नि सुरक्षा अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है, जो आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। फिलहाल आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिकता घायलों की मदद और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने की है।