सिलेंडर लीकेज होने से बिरयानी की दुकान में लगी भीषण आग, आसपास की दुकानें भी आई चपेट में

हल्द्वानी के मंगलपड़ाव स्थित ईदगाह रोड के समीप एक बिरयानी की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रुप धारण कर…

A huge fire broke out in a biryani shop due to cylinder leakage, nearby shops also got engulfed in fire

हल्द्वानी के मंगलपड़ाव स्थित ईदगाह रोड के समीप एक बिरयानी की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया। वही बगल की दुकान को भी आग की चपेट में आ गई। उधर आग की चपेट में आने से सब्जी लदा एक ठेला भी जल गया।

मंगलपड़ाव के सब्जी विक्रेताओं ने बाल्टियों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वरना आग कई दुकानों में फैल सकती थी।

मंगलपड़ाव क्षेत्र में मंडी के पास ईदगाह रोड पर जुबैर नामक व्यक्ति की उत्तराखंड बिरयानी के नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर सिलिंडर से गैस लीकेज होने की वजह से दुकान में आग लग गई। आग फैली तो उसने बगल में स्थित फारूख ट्रेडर्स की डिस्पोजल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पास में खड़े सब्जी के ठेले में भी आग लग गई।

इससे आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। दुकान में आग बढ़ती देख सब्जी मंडी से भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। वही आग से फारूख ट्रेडर्स की दुकान स्वामी को 30 से हजार रुपये के साथ ही ठेली कारोबारी लियाज को करीब 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।