ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम में बारूद भरते समय हुआ बड़ा धमाका, 13 घायल, दो गंभीर

जबलपुर : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भीषण धमाका हो गया। बम में बारूद भरने के दौरान ब्लास्ट होने की वजह से मौके पर मौजूद एक…

A huge explosion took place while filling gunpowder in bombs in an ordinance factory, 13 injured, two seriously injured

जबलपुर : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भीषण धमाका हो गया। बम में बारूद भरने के दौरान ब्लास्ट होने की वजह से मौके पर मौजूद एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इन सभी कर्मचारियों को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जिसमें से दो कर्मचारियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

खमरिया में है रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
जबलपुर में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की एक बड़ी फैक्ट्री है, जिसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के नाम से जाना जाता है। इस फैक्ट्री में सेना के उपयोग में आने वाले कई हथियार बनाए जाते हैं। यहीं पर लड़ाकू विमान और युद्ध टैंकों के लिए बम बनाए जाते हैं। इन बमों को बनाने के लिए खाली सेल के अंदर बारूद भरनी होती है और इस बारूद में जरा से घर्षण में ही आग लग जाती है, जो धमाके का कारण बनता है।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आज सुबह एफ-6 क्षेत्र में 1000 पाअंडर बम के यूनिट में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में 13 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट में इस यूनिट की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को तुरंत जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है, जहां बर्न यूनिट है। हालांकि, अभी फैक्ट्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मरीजों को जब एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया तो उस मंजर को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्लास्ट कितना भयानक रहा होगा।

आधिकारिक बयान से होगी नुकसान की पुष्टि
जिस स्थान पर ब्लास्ट हुआ है वह फैक्ट्री का सुरक्षित इलाका है और यहां तक किसी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है इसलिए नुकसान कितना हुआ है यह तो फैक्ट्री से आधिकारिक जानकारी बाहर आने के बाद ही पता लगेगा। ब्लास्ट क्यों हुआ इसकी जानकारी भी फिलहाल सही तौर पर किसी के पास नहीं है। जिन 13 लोगों के घायल होने की सूचना है उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।