उत्तराखंड मे पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर, और एक पल में ही कर दिया सब कुछ चकनाचूर

जोतिर्मठ (चमोली)- चमोली जनपद के पुलना लोकपाल घाटी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां हेमकुंड साहिब यात्रा…

A huge boulder fell from a hill in Uttarakhand and destroyed everything in a moment

जोतिर्मठ (चमोली)- चमोली जनपद के पुलना लोकपाल घाटी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के एक अहम पड़ाव पुलना गांव के पास आज सुबह पहाड़ी से चट्टान दरकने के चलते वाहन पार्किंग का एक हिस्सा जिला पंचायत की संपत्ति सहित,सुलभ शोचालय कॉम्पैक्ट प्रोजेक्ट,विधुत पोल और पास में खड़ा एक वाहन इन बोल्डरों की चपेट में आ गया।

वहां के स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह चौहान का कहना है कि आज सुबह जिला पंचायत पार्किंग के समीप ऊपर पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर गिरते समय पैदल मार्ग पर आ गिरा लेकिन इस समय यहां पर कोई भी यात्री नहीं गुजर रहा था। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल अभी तक किसी भी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन कुछ वाहनों के चकनाचूर होने की खबर सामने आ रही है।