गुजरात के डांग में हुआ भीषण सड़क हादसा, 70 यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में

गुजरात के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल सापुतारा में रविवार को बड़ी दुर्घटना हो गई। सापुतारा घाट के समीप सूरत से आई एक लग्जरी बस गहरी…

A horrific road accident took place in Dang, Gujarat, a bus full of 70 passengers fell into a ditch

गुजरात के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल सापुतारा में रविवार को बड़ी दुर्घटना हो गई। सापुतारा घाट के समीप सूरत से आई एक लग्जरी बस गहरी घाटी में गिर गई। इस घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि लग्जरी बस में लगभग 70 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद सापुतारा पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायल लोगों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

बस रविवार सुबह पर्यटकों को लेकर सूरत चौक बाजार से सापुतारा के लिए निकली थी और फिर वापस सूरत की तरफ लौट रही थी। बीच रास्ते में ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे टेम्पो से बचने के प्रयास में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बेकाबू बस सुरक्षा दीवार से टकराकर घाटी में जा गिरी।

घायलों को उपचार के लिए ले जाया गाया। पर्यटक सापुतारा में भ्रमण कर सूरत लौट रहे थे। यह घटना सापुतारा से 2 किमी दूर सापुतारा-मालेगाम राष्ट्रीय राजमार्ग घाट पर हुई है।