छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुआ भीषण हादसा, तीन बच्चों सहित आठ लोगों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक भयंकर सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें पांच महिलाएं और तीन बच्चों की मौत हो गई और अन्य 23 लोग…

n60421593817143751248993c69ac8959adac06a1f11c3c355f3592174cf2cff3429a849e902eddd833775a

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक भयंकर सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें पांच महिलाएं और तीन बच्चों की मौत हो गई और अन्य 23 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को यह जानकारी मिली।

उनका कहना है कि जिले के कठिया गांव के पास एक पिकअप वाहन रविवार रात एक अन्य मालवाहक वाहन से टकरा गया, जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतको में पांच महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पथर्रा गांव के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने तिरैया गांव गए थे और रविवार रात जब वे लौट रहे थे,तभी पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े एक छोटे ट्रक से टकरा गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिनकी पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अग्निया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (पांच), रिकेश निषाद (छह) और ट्विंकल निषाद (छह) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 23 अन्य लोग घायल हो गए।