यहां सुबह हुआ भीषण हादसा , 60 यात्रियों से भरी बस पुलिस चौकी में घुसकर पलटी, मलबे में दबे यात्री और होमगार्ड

नारसन बॉर्डर पर एक हादसा हो गया। यहां सुबह करीब चार बजे दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर एक…

n60568109417148031281777c297a7dbbaf533a4fb5771a1afd14ab84daa4c39e93086a707898cc3d99898d

नारसन बॉर्डर पर एक हादसा हो गया। यहां सुबह करीब चार बजे दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर एक पुलिस चौकी में घुसते हुए पलट गई।

इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चौकी के परखच्चे उड़ गए।वही चौकी पर तैनात होमगार्ड नरेश भी मलबे में दब गए। रहागीरों द्वारा होमगार्ड को मलबे से बाहर निकाला गया।

वही छत पर लगे वेंटीलेशन व आगे और पीछे टूटे हुए शीशों के रास्ते से सवारियों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद से बस का ड्राइवर व परिचालक मौके से फरार हो गए। बस में लगभग 60 यात्री बताए जा रहे हैं।