पंतनगर के शांतिपुरी गेट के पास सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब बगास से लदा एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मकान को भारी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
रात करीब एक बजे लालकुआं की ओर जा रहा ट्राला (संख्या यूपी 21/सीटी 1073) अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधा तारा सिंह (पुत्र किशन सिंह) के मकान में जा टकराया। जोरदार टक्कर से किचन की दीवार ढह गई और घर में रखा सामान बिखर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।
ट्राले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे लगा 11 हजार वोल्ट का बिजली का पोल भी तीन टुकड़ों में टूट गया, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया।
तेज टक्कर के प्रभाव से पास में स्थित प्रदीप सिंह (पुत्र स्व. गोपाल सिंह) के मकान में भी दरारें आ गईं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सुरक्षित थे।हादसे के तुरंत बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन और बिजली विभाग की टीमें क्षतिग्रस्त मकानों और बिजली आपूर्ति को बहाल करने में जुटी हुई हैं।