उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली दुर्घटना, बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही, एक कार पूरी तरह पिचकी, दो की मौके पर मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में लच्छीवाला टोल टैक्स के पास आज…

1200 675 23805866 thumbnail 16x9 pic

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में लच्छीवाला टोल टैक्स के पास आज सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना हुई, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि एक कार पूरी तरह से डंपर के नीचे दब गई, जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग सहम गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मशीनों की मदद से दो गाड़ियों को डंपर के नीचे से निकाला गया, जबकि एक वाहन अब भी उसके नीचे फंसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब एक ओवरलोडेड डंपर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर आ गया और तीन गाड़ियों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें फंसे लोगों को निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा। मृतकों की पहचान नथनपुर जोगीवाला के निवासियों के रूप में हुई है, जो टिहरी कोर्ट में ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। इस हादसे ने एक बार फिर राज्य में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में देहरादून में राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास भी एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी, जहां मर्सिडीज कार चालक ने चार मजदूरों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा, बीते साल नवंबर में ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार हादसे में छह लोगों की जान चली गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में डर और प्रशासन की लापरवाही को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।