सहारनपुर में रेलवे ट्रैक पर फंसी छात्रा की साइकिल, ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की हुई मौके पर मौत

सहारनपुर में एक छात्र स्कूल जाते समय रेलवे ट्रैक पार करते समय रेल की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि छात्रा ग्राम…

A girl student's bicycle got stuck on the railway track in Saharanpur, the girl student died on the spot after being hit by a train

सहारनपुर में एक छात्र स्कूल जाते समय रेलवे ट्रैक पार करते समय रेल की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि छात्रा ग्राम पिलखनी में इंडस्ट्रियल एरिया के समीप स्कूल जा रही थी तभी छात्रा की साइकिल रेलवे ट्रैक पर फंस गई। फंसी हुई साइकिल को निकालने के लिए जैसे छात्रा कोशिश करने लगी वैसे ही तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन की चपेट में वह आ गई।

बताया जा रहा है की साइकिल निकालने के समय छात्र का ध्यान ट्रेन पर नहीं गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलकाना थाना क्षेत्र के ग्राम निरपालपुर डूमवाला की चेतना उर्फ चांदनी (15) पुत्री नरेश ग्राम पिलखनी के समीप स्थित ब्राह्मण माजरा में जनता इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी।

वह रोज विद्यालय अपनी साइकिल से ही जाती थी रेलवे लाइन क्रॉस करने के लिए पुल बना हुआ था लेकिन जल्दबाजी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और लोग रोजाना रेलवे लाइन क्रॉस करके आते-जाते हैं। छात्रा भी रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी कि उसकी साइकिल का पैडल रेलवे ट्रैक में फंस गया।

बताया जा रहा है कि छात्र इस समय फंसी हुई साइकिल को निकालने लगी। उसे सहारनपुर की ओर से आ रही भागलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस का हॉर्न भी नहीं सुनाई दिया। वह ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। साथ ही छात्राओं ने फोन करके उसके परिजनों को इस बारे में खबर दी। उसके परिजन बिना किसी कार्यवाही के शव को अपने साथ ले गए।