11वीं मंजिल से गिरकर युवती की हुई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ सब, जाने मामला

राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इस…

A girl died after falling from the 11th floor, everything was captured on CCTV

राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें युवती को बिल्डिंग परिसर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है और कुछ देर बाद उसे छत से गिरते हुए भी देखा जा रहा है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की हत्या है या आत्महत्या या फिर कोई दुर्घटना।

मृतका की पहचान डीडी नगर निवासी अहाना जैन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आहना शनिवार दोपहर अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन जब वह देर तक नहीं आई तो घर वालों ने उसकी तलाश की और डीडी नगर थाना क्षेत्र में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

इसी दौरान पुलिस को ऐश्वर्या अंपायर के नीचे एक युवती के शव मिलने की सूचना मिली। जब परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की, तो उनके होश उड़ गए।

पुलिस ने घटनास्थल से मृतका की स्कूटी बरामद की है। वहीं बिल्डिंग परिसर में लगे CCTV का फुटेज भी सामने आया है। पहले वीडियो में युवती बिल्डिंग परिसर में एंट्री करते दिख रही है। वहीं दूसरे वीडियो में वह छत से गिरते हुए नजर आई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या थी, आत्महत्या या कोई दुर्घटना। फिलहाल, मामले में तेलीबांधा थाना पुलिस मर्ग कायम कर हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply