किचन में घुस गया विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

बारिश के चलते इन दिनों सांप आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंच रहें है। मानसून सीजन में भारी बारिश के चलते सांपों के बिलों में पानी…

448 252 22183586 thumbnail 16x9 pic new

बारिश के चलते इन दिनों सांप आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंच रहें है। मानसून सीजन में भारी बारिश के चलते सांपों के बिलों में पानी भर जाता है और सांप अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थान में घुसने लगते है।

वहीं हरिद्वार में रामघाट के पास एक गेस्ट हाउस के किचन में अजगर घुस गया। किचन में अजगर दिखाई देने से गेस्ट हाउस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। हरिद्वार के वन प्रभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आज सुबह हरिद्वार के रामघाट के समीप एक गेस्ट हाउस के किचन में अजगर घुसने की जानकारी मिली। जिस पर वन प्रभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू किया। बताया कि टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।