लड़की को स्कूटी से खींचकर ले गया भूत, यह वीडियो देख कांपने लगे लोग, देखिए

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की अचानक सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रही है। जिसको देखकर…

n6194266531719418800080bd128b0632323f5a38dd8fb19b93f08c063d5a79b70202f64afb88f3e6b25ec1

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की अचानक सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रही है। जिसको देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसे कोई अदृश्य शक्ति खींच रही है। साथ वाले शख्स ने उसे बचाना चाहा मगर वो भी साथ-साथ घिसटने लगा।इस दौरान दोनों घिसटने हुए गाड़ी के नीचे चले गए।

हालांकि जो वीडियो में दिख रहा और जो बताया गया है सीन इसके ठीक उलट है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। साथ ही नेटिजन्स भी खूब रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं।वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोई अदृश्य शक्ति स्कूटी पर सवार लड़की को खींचकर ले जा रही है।

साथ वाला शख्स चाहकर भी उसे बचा नहीं पाता है और उल्टा उसके साथ ही घिसटने लगता है। आप देखेंगे कि काफी दूर तक दोनों सड़क घिसटते चले जाते हैं और एक गाड़ी के चक्के के पास जाकर रुकते हैं। राह चलते कई लोगों ने इस नजारे को देखा। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दोनों को किसी भूत या अदृश्य शक्ति खींचकर ले गई है। यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने जमकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए। देखिए वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C8mLiN4PnBc/?igsh=ajJyZjVjaTZ3Zzg1