लखनऊ में सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गैंग का हुआ खुलासा, तीन लोग हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल ने सीबीआई नारकोटिक्स के अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है और…

A gang that duped people by posing as CBI officers was busted in Lucknow

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल ने सीबीआई नारकोटिक्स के अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है और उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान श्याम, हर्षल और पुनीत शर्मा के रूप में हुई है। यह सभी दिल्ली के रहने वाले हैं तीनों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।

48 लाख रुपये की ठगी का मामला

बताया जा रहा है कि डॉक्टर अशोक सोलंकी नाम के एक व्यक्ति ने 48 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया था और इस मामले में गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों का कहना है कि गिरोह के एक सदस्य द्वारा टेलीग्राम के जरिए उन्हें अधिकारी बनकर लोगों के खातों का नंबर, पासवर्ड और एटीएम कार्ड की सूचना हासिल करने का प्रशिक्षण दिया गया।

धोखाधड़ी से लाखों रुपये कमाए

यह भी माना जा रहा है कि इस गिरोह ने विभिन्न क्षेत्र में खासकर नोएडा, जयपुर, दिल्ली और केरल में धोखाधड़ी करके लाखों करोड़ों रुपए कमाए हैं। एसटीएफ ने इनके पास से मोबाइल फोन, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, प्रमुख डिजिटल साक्ष्य बरामद किए। डिजिटल अरेस्ट में ठग खुद को कानून प्रवर्तन एजेंसियों का अधिकारी बताते हैं और मानसिक रूप से दहशत का माहौल बनाकर अपने लक्ष्यों से पैसे ऐंठते हैं।