वन निगम ककराली गेट के समीप लगी आग

टनकपुर । काली कुमाऊं के कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत वन निगम ककराली गेट के पास के जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई थी। फायर…

टनकपुर । काली कुमाऊं के कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत वन निगम ककराली गेट के पास के जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई थी। फायर यूनिट टनकपुर के यूनिट प्रभारी एलएफएम गोबिंद राम के नेतृत्व में उमेश परगाई एफम रबि राणा, दिनेश कापडी, जगदीश बोरा आदि ने तत्काल मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।