बाप बना जल्लाद, पैसे को लेकर हुई लड़ाई और फिर अपने ही बेटे को लगा डाली आग

आज के समय में लोगों के लिए रिश्तो की क्या कीमत हो गई है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि आज…

a-fight-broke-out-over-se-and-then-set-fire-to-his-own-son

आज के समय में लोगों के लिए रिश्तो की क्या कीमत हो गई है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि आज के समय में छोटी छोटी बातों पर भिड़ंत हो जा रही है और कभी पिता पुत्र का, तो कभी पुत्र पिता का और कभी परिजन अपनी पुत्री या बहू का छोटी छोटी लड़ाइयों में कत्ल कर देते है। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से भी सामने आया है जो बेहद हैरान करने वाला है।


दरअसल बेंगलुरु में पढ़ने वाले वाल्मीकि नगर में एक व्यापारी के द्वारा अपने बेटे को आग लगा दी गई। बताया जा रहा है कि व्यापारी का अपने बेटे से पैसों के ​निपटाने को लेकर झगड़ा हुआ था।

दोनों के बीच बहस छिड़ गई और इसके बाद आरोपी व्यापारी ने अपने बेटे पर जलती माचिस डाली और वह आग से बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।


एक निजी समाचार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों ने जब उस युवक को जलते हुए देखा, तो उन्होंने आग बुझाने की बहुत कोशिश की।

इसके बाद पीड़ित को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया और यहां वह व्यक्ति दो दिनों तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ता रहा और अंत में गुरुवार के दिन उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।